Dheeraj Pancheshwar
bihaa.com में आपका स्वागत है।
जैसा की आप लोगो को पता है विवाह वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से दो लोग अपने रिश्ते को सार्वजनिक, आधिकारिक और स्थायी बनाते हैं। यह एक ऐसा बंधन है जो मरते दम तक एक दूसरे का साथ निभाना होता है।
रिश्ता सही जगह सही व्यक्ति से होने पर ज़िंदगी में खुशियां बनी रहती है परन्तु गलत जगह गलत व्यक्ति से होने पर ज़िंदगी में हमेशा दुख का सामना करना पड़ता है।
वर्तमान में माता -पिता को अच्छे रिश्ते ढूंढ़ने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यह वेबसाइट आपके द्वारा दी गई विवाह इच्छुक युवक व युवती की जानकारी बायोडाटा के रूप में सामने वाले व्यक्ति को प्रदर्शित करता है। बायोडाटा देख कर सामने वाला व्यक्ति अपने या अपने किसी खास के लिए रिश्ता देख व पसंद कर सकता है।
मेरा नाम धीरज पंचेश्वर है मैं पेशे से फार्मासिस्ट और वेब डेवलपर हूँ। मैंने यह वेबसाइट खासकर उन लोगो के लिए तैयार किया है जो अपने लिए या अपनों के लिए रिश्ता ढूंढ रहे है। मैं पूरी कोशिश करूँगा कि आपको इस वेबसाइट के माध्यम से मनचाहा रिश्ता मिले।
उद्देश्य – रिश्ता ढूंढ़ने में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए इस वेब साइट को तैयार किया गया है इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने या अपनों के लिए रिश्ता ढूंढ सकते है।
वेबसाइट से फायदे –
1. पारम्परिक तरीके से मुश्किल से 10 – 15 रिश्तों की ख़बर रिश्तेदारों, पड़ोसियों और दोस्तों से आते है अधिकतर लोग न चाहते हुए भी समाज के दबाव में आ कर और माता पिता की ख़ुशी के लिए इन्हीं 10 – 15 रिश्तो में से किसी एक रिश्ते से सम्बन्ध बनाना होता है परन्तु अब इस वेबसाइट के माध्यम से आपके पास विकल्प होगा सैकड़ो रिश्तों में से किसी एक रिश्ते से सम्बन्ध बनाने का।
2. आप अपने फील्ड (पढ़ाई , नौकरी या बिज़नेस) के अनुसार रिश्ता देख व पसंद कर सकते है।
3. अपने या अपनों के रिश्ते के लिए ज्यादा घूमने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
4. रिश्ते को ले कर हर माता – पिता को चिंता होती है इस वेबसाइट के माध्यम से उनकी चिंता काफ़ी हद तक कम हो जाएगी।
5. रिश्ता ढूंढ़ने में कई वर्ष लग जाते है परन्तु अब इस वेबसाइट के माध्यम से कुछ महीनो में ही आप रिश्ता कर पाएंगे।
निर्देश – 1.कृपया विवाह इच्छुक युवक व युवतियों की जानकारी पूर्ण और सही देवे।
2.अभी केवल मरार माली समाज के लोग ही प्रोफाइल अपलोड कर सकते है।
वेबसाइट देखे – Click Here
प्रोफाइल अपलोड करें – Click Here
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – Click Here